मठ गुरादरी धाम से बाबा धाम रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

मठ गुरादरी धाम से बाबा धाम रवाना हुआ कांवरियों का जत्था

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के नगपुर, नेवादा, भतड़ी, परवा, महमूदपुर आदि गांवों के कांवरियों का एक बड़ा जत्था रविवार को बाबा धाम रवाना हुआ। यह शिवभक्त शिव मंदिर नेवादा, कीर्तिश्वर महादेव व रामजानकी मंदिर भतड़ी व बाबा घनश्याम साहब मठ गुरादरी का दर्शन-पूजन कर बोल-बम व हर-हर महादेव के जयघोष के साथ देवघर निकले।

नगपुर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी रहे अनिरुद्ध यादव के नेतृत्व में शिवभक्तों का यह समूह बाबा बैजनाथ धाम देवघर, बाबा बासुकीनाथ व अयोध्या धाम की धार्मिक यात्रा पूर्ण करेगा। अनिरुद्ध यादव ने बताया कि सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक व दर्शन-पूजन के उपरांत वापस आकर हम सभी कथा श्रवण करेंगे एवं एक भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सैकड़ो शिवभक्तों को लंगर छकाया जायेगा।

देवघर रवाना होने वाले कांवरियों के इस समूह में अनिरुद्ध यादव, साधू यादव, कमलेश यादव, रामप्रवेश यादव, राधेश्याम यादव, लौटू यादव, हरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश यादव, विनोद यादव, प्रकाश यादव, आशीष गुप्ता, रामचरन पासवान, सिकंदर यादव, छोटू कश्यप, अनूप कश्यप, प्रखर यादव आदि शिवभक्त शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post