मठ गुरादरी पर धार्मिक महत्व का शास्त्रीय वृक्ष धराशायी
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के करहां स्थित प्रख्यात बाबा घनश्याम दास मठ गुरादरी धाम का धार्मिक महत्व का पुराना बरगद का पेड़ शुक्रवार की रात तेज हवा में धराशायी हो गया। मठ के सुप्रसिद्ध पाताल गंगा सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालु यहाँ अक्सर जल चढ़ा कर पूजन-अर्चन करते थे।
परम् पावन सावन माह के इस महीने में मठ पर श्रद्धालु भक्तों, माताओं-बहनों की भींड़ लगती है। महिलाएं यहाँ स्थित पुराने बरदग व पीपल को शास्त्रीय वृक्ष मानकर पूजती हैं। जल अर्पित कर, धागा बांधकर व दिया जलाकर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करती हैं। इस पौराणिक महत्व के वृक्ष के गिरने से भक्तजन उदास हैं।
ग्रामप्रधान चकजाफरी धीरेन्द्र प्रताप ने अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि आज एक पेड़ गिरा है लेकिन शासन-प्रशासन की महत्वाकांक्षी पौधरोपण की योजना के तहत ठीक इसके बगल में 1750 पौधों का बाबा घनश्याम दास स्मृति वन विकसित किया जा रहा है। इसमें अनेक शास्त्रीय वृक्ष भी शामिल हैं।
Post a Comment