सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बुरी तरह से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है वहीं परिजनों में मौत की सूचना पर कोहराम मच गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि गुरुवार की देर शाम मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मार्ग पर सुरहुरपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास बरडीहा व सुरहुरपुर निवासी दो युवकों की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी थी। दोनों घायलों को  सीएचसी में लाया गया था जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आजमगढ़ ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया। वहां से भेजे गये केजीएमयू लखनऊ में इलाज के दौरान बरडीहा गांव निवासी 28 वर्षीय मनीष की मौत हो गयी।

जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक मनीष दो भाई थे, जिसमें वह बड़ा था। मृतक का एक तीन वर्ष का लड़का है। उसकी पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायोचित कार्यवाही की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post