अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरुद्ध कार्य बहिष्कार, दिया ज्ञापन

अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरुद्ध कार्य बहिष्कार, दिया ज्ञापन

करहाँ (मऊ) : हरदोई जनपद में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की बदमाशों द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उन्होंने उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर अपने रंजो-गम का इजहार करते हुए विभिन्न मांगें माँगी।

अधिवक्ताओं ने इसके पूर्व तहसील परिसर में जूलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय कनिष्क मेहरोत्रा के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता देते हुए अपराधियों को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाने की माँग की। अधिवक्ताओं ने यह भी माँग की है कि तत्काल सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करे।

इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष अली अकरम, मन्त्री अशोक कुमार, सन्तोष श्रीवास्तव, खालिद जमाल खान, प्रदीप पांडेय, आफताब अहमद, विनय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, महेन्द्र राय, विनोद कुमार सिंह, अरशे आलम, श्यामलाल, रमेश सिंह, अली इमदाद ज़ैदी, सन्नी श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post