स्वास्थ्य शिविर में देखे गये 350 मरीज, भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

स्वास्थ्य शिविर में देखे गये 350 मरीज, भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में 350 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरत के मुताबिक अनेक मरीजों को टेस्ट कर दवायें उपलब्ध कराई गई।

सेवा पखवाड़े के स्वास्थ्य शिविर में पहुंची कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री व पूर्व विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की प्रत्याशी पूनम सरोज ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीज देखे गये जिसमें महिला मरीजों की संख्या 200 के करीब रही तो करीब 150 पुरुष मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर आये हुए मरीजों में से 166 मरीजों का विभिन्न बीमारोयों के टेस्ट किया गया।

इस मौके पर प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद, मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरण चौहान, खुरहट मंडल अध्यक्ष अर्पित उपाध्याय, जिला सह संयोजक सेवा पखवाड़ा रमेश दूबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवन प्रसाद, वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल दूबे, जिला अपर चिकित्साधिकारी डॉक्टर एच.एन. मौर्य, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉक्टर बलवंत कुमार, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार यादव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा, डॉक्टर सुशील कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामकुंवर यादव, स्टाफनर्स सपना, प्रयोगशाला प्राविधिक सुजीत कुमार गौतम, वरिष्ठ सहायक रूपक श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सरोज कुमार यादव, वार्डबॉय रितेश कुमार राय, संतोष कुमार सहित सैकड़ों पुरुष महिला मरीज मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post