गौशालाओं में कम मिले बीमार गोवंश, समय रहते हुआ इलाज


गौशालाओं में कम मिले बीमार गोवंश, समय रहते हुआ इलाज

करहाँ (मऊ) : करहाँ परिक्षेत्र के नगपुर व तिलसवां स्थित गोआश्रय स्थलों में खुरपका व मुंहपका रोग से ग्रसित पशुओं की संख्या काफी सीमित रहीं। जिनका समय रहते इलाज कर दिया गया साथ ही गोवंशों का वैक्सिनेशन एक पखवाड़े पहले किया जा चुका है।

बता दें कि नगपुर में कुल 23 स्वीकृति गोवंशों में से रोग से कोई पशु प्रभावित नहीं हुआ। जबकि तिलसवां गोआश्रय स्थल पर तीन गोवंश इस बीमारी से प्रभावित हुये। जिनका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सकों ने तत्परता से किया। इसके निमित्त टीला 15 दिन पहले लगाया जा चुका है।

तहसील क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना में एक पशु एम्बुलेंस सेवा स्वीकृत है। लेकिन इसपर आये कॉल व इलाज किये गये पशु मरीजों की संख्या का आंकड़ा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एससी तिवारी बता पाने में असमर्थ रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post