मऊ में चला पोषण भी पढ़ाई भी जन जागरूकता अभियान
मऊ। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मंगलवार को परदहा ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय सरवां में "पोषण भी पढ़ाई भी जन जागरूकता अभियान" का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महिलाओं को फल सहित विविध वस्तएं प्रदान की गईं।
यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग, ग्रामविकास, पंचायत विभाग द्वारा ICDS कराया गया।जिसमे पोषण के साथ शिक्षा तथा ग्रामवासियों के द्वारा हॉटकुक्ड मील योजना का प्रचार-प्रसार कराया गया। ग्रामवासियों से आंगनवाड़ी केन्द्रों पर अधिक से अधिक बच्चों को भेजने का अनुरोध किया गया। खेल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा हेतु सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर खिलौने की उपलब्धता बताकर बच्चों को भेजने हेतु कहा गया।
Post a Comment