निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर में देखे गये 183 मरीज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमीन बरामदपुर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर लगाया गया। आरएएफ मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल्स के तत्वाधान में लगाये गये इस शिविर में विविध रोगों से संबंधित 06 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न रोगों के 183 मरीजों की जांचकर मुफ्त दवा दवा प्रदान की।
सुबह से लेकर शाम तक न्यूरो फिजिशियन डाक्टर के.के. दूबे, जनरल फिजिशयन डाक्टर आनंद कुमार, कार्डियोलोजिस्ट डाक्टर सुशील, क्षय रोग विशेषज्ञ डाक्टर वाशु, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डाक्टर फराज, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर एस. परवीन बानो ने विभिन्न रोगों से संबंधित 183 मरीजों को देखा व मौके पर ही आवश्यक जांच करवाकर उचित दवा उपलब्ध कराई।
इस बाबत अस्पताल के डायरेक्टर रामाश्रय सिंह ने बताया कि फ्री हेल्थ कैम्प में मुख्य रूप से बुखार, सर्दी, खांसी, शुगर, बीपी, दमा, संक्रमण, जोड़ दर्द, साइटिका, लकवा, पीलिया, माइग्रेन, रक्तस्राव, अनियमित माहवारी संबंधी मरीज आये।
इस अवसर पर डाक्टर पंकज सिंह, डाक्टर नलिनी, संजीव कुमार, नीरज तोमर, अविनाश सिंह, विशाल गुप्ता, अबूबकर खां, उत्कर्ष जायसवाल, सोनाली कुमारी, अंगद यादव, आस्था, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment