पुत्र के जन्मदिन पर सरकारी विद्यालय को किया कम्प्यूटर भेंट

पुत्र के जन्मदिन पर सरकारी विद्यालय को किया कम्प्यूटर भेंट

करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय माहपुर के एक पुरातन छात्र ने अपने पुत्र के जन्मदिवस पर इस विद्यालय को उपहार स्वरूप कम्प्यूटर भेंट किया है। इस कार्य से उन्होंने समाज के अंदर एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की है, जिसकी क्षेत्र में बहुत चर्चा है।

करहां गांव निवासी पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर राहुल गुप्ता पुत्र मंगरु गुप्ता ने एक मिसाल प्रस्तुत करते हुये अपने बेटे किट्टू के चौथे जन्मदिन पर कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के तकनीकी ज्ञान हेतु एक पूरा कम्प्यूटर सेट प्रदान किया है। उन्होंने बालक के तीसरे जन्मदिन पर भी विद्यालय को एक कंप्यूटर भेंट कर चुके हैं। वे बच्चों के शैक्षिक व तकनीकी विकास हेतु सेवा का भाव रखते हैं।

इस दौरान राहुल गुप्ता ने बताया कि यह समाज के लोंगो को एक संदेश मिलेगा कि महंगे होटलों में जन्मदिन मनाने से बेहतर है कि सरकारी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ सहयोग किया जाय। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने सम्पूर्ण स्टाफ सहित इस नेक कार्य का अभिनन्दन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। पिता मनोज व प्रधानाध्यापक ने बच्चों को इमारती खिलाकर बालक का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान सभी बच्चे भी बहुत उत्साहित व खुश नजर आये।

Post a Comment

Previous Post Next Post