Top News

खड़े ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत


खड़े ट्रक में घुसी कार, चालक की मौत

करहाँ (मऊ) : स्थानीय तहसील अंतर्गत रानीपुर थाने के भुसुवा गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें मारूति सुजकी रिट्ज कार चालक की मौत हो गई।

बता दें कि यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पॉइंट नंबर 278.5 पर हुआ। यहां खड़े ट्रेलर-ट्रक में अचानक पीछे से आ रही कार तेज आवाज के साथ टकरा गई। धड़ाम की आवाज से आसपास के लोंगो में हड़कंप मच गया। प्राप्त सूचना के मुताबिक ओमप्रकाश सिंह उर्फ राना सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह

ग्राम मधुबनी थाना साहबगंज जनपद मुज़फ़्फ़रपुर बिहार का रहने वाला था। जो दिल्ली से बिहार अपने घर जा रहा था। इस बीच भुसुवा गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस पर UP45BT0012 नबंर की खडी ट्रेलर मे DL4CAM3349 नंबर की मारूति सुजकी रिट्ज कर आकर भिड़ गई।

स्थानीय लोगों द्रारा रानीपुर थाने को सूचना दी गयी। रानीपुर एसआई अख्तर अली, शम्भू चौधरी और विकास सिंह ने मौके पर पहुचकर कार में फंसे चालक को स्थानीय लोंगो की मदद से बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना देकर जिला अस्पताल भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post