एफडीआर निर्मित सड़क का लिया गया सैम्पल, गुणवत्ता की होगी जांच

एफडीआर निर्मित सड़क का लिया गया सैम्पल, गुणवत्ता की होगी जांच

करहाँ (मऊ) : एफडीआर तकनीकि से बनी करहां-जहानागंज मार्ग बनकर लगभग तैयार गया है। शुक्रवार की देर शाम अवर अभियंता बलवंत चौहान के नेतृत्व में गुणवत्ता की जांच के लिये सैम्पल लिये गये। बताया गया कि इसकी गुणवत्ता की जांच की जायेगी और खामियां पाये जाने पर निर्माण कार्य मे लगे जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।

करहाँ से तिलसवां गांव तक मऊ जनपद की सीमा में कुल तीन स्थानों करहाँ, कमालपुर पहाड़पुर और लग्गूपुर में मशीन से गुणवत्ता परीक्षण हेतु सैम्पल लिया गया। इन्हें जांच के लिये तकनीकी विशेषज्ञों के पास लखनऊ भेजा जायेगा। अवर अभियंता बलवंत चौहान ने बताया कि गुणवत्ता को परखने के लिये यह विभाग की सामान्य जांच प्रक्रिया है। इसके लिये सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु भेजा जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post