शिक्षा के साथ संस्कार की घुट्टी पिलाते हैं माता-पिता व शिक्षक : प्रधानाचार्य पिंटू शर्मा



 शिक्षा के साथ संस्कार की घुट्टी पिलाते हैं माता-पिता व शिक्षक : प्रधानाचार्य पिंटू शर्मा


करहां (मऊ) : किसी भी बालक के माता-पिता ही उसके पहले गुरु व मार्गदर्शक होते हैं। अक्षर ज्ञान कराने की पहली पाठशाला सहित आहार, व्यवहार व उत्तम विचार की पहली संस्कारशाला भी वही हैं। उसके बाद शिक्षकों का स्थान आता है, जो बच्चों को विभिन्न विषयों के ज्ञान के साथ संस्कार की घुट्टी भी पिलाते हैं।

उक्त बातें बीबीएन हायर सेकेंडरी स्कूल महमूदपुर, नगपुर, मऊ के प्रधानाचार्य पिंटू शर्मा ने बच्चों के समक्ष कहीं। वे दैनिक जागरण द्वारा विद्यालय में आयोजित संस्कारशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि माता-पिता व गुरुजनों के सम्मिलित प्रयास से किसी विद्यार्थी के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो पाता है। इसलिये सभी बच्चों को माता-पिता, गुरुजन, पड़ोसी व नातेदारों की बातों को ध्यान देना आवश्यक है। क्योंकि यह सभी ज्ञान व अनुभव में आपसे बहुत आगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post