करहां (मऊ) : गाँधी जयंती पर उनके स्वच्छता मिशन को याद करते हुये करहां व मुहम्मदाबाद गोहना में विभिन्न स्थानों की सफाई की गई एवं गांधी आश्रम से खादी वस्त्रों की खरीददारी की गई। स्वच्छता से सलाम के इस अभियान में जहां एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता उतरे वहीं दूसरी तरफ जन प्रतिनिधियों ने भी झाड़ू उठाकर सहभागिता निभाई।
करहां भाजपा मंडल के भाँटीकला गांव में युवा मोर्चे के मंडल अध्यक्ष चन्द्रकान्त तिवारी के नेतृत्व में काली मंदिर की सफाई की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री आनंद चौधरी जबकि अध्यक्षता करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना ने की।
करहां के रसूलपुर स्थित आरसीसी मार्ग की सफाई ग्राम विकास अधिकारी शिवकुमार लाल श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामबिहारी जायसवाल के नेतृत्व में की गई।
मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान व मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज के नेतृत्व में किशुनदास बाबा कुटी की सफाई की गयी। साथ ही पूनम सरोज प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर उमेश सरोज के साथ कस्बे के गांधी आश्रम में पहुंच खादी वस्त्रों की खरीददारी की।
सफाई अभियान के दौरान संतोष सिंह, अब्दुल सलाह हाशमी, ठाकुर प्रसाद सिंह, जितेंद्र कश्यप, मनीष वर्मा, नीरज मद्धेशिया, चंद्रभूषण चौहान, विजय विश्वकर्मा, राजेन्द्र मौर्य, रितिक सिंह, रोहित पटेल,कन्हैया खरवार, विजेंद्र श्रीवास्तव, विपुल मौर्य आदि मौजूद रहे।
Post a Comment