कोठिया कुटी पर हुई यज्ञ की पूर्णाहुति, लगे फेरे, लोंगो को किया गया सम्मानित



 कोठिया कुटी पर हुई यज्ञ की पूर्णाहुति, लगे फेरे, लोंगो को किया गया सम्मानित

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत ब्रह्मलीन संत रामकृष्णजी महाराज की पावन कुटिया कोठिया धाम पर पंच दिवसीय ब्रह्म गायत्री जप यज्ञ का समापन शुक्रवार को विधि-विधान पूर्वक हवन पूर्णाहुति, भंडारे एवं भव्य मेले के साथ संपन्न हुआ। साथ ही कोठिया कुटी पर पधारे अनेक क्षेत्रों के गणमान्य 151 विभूतियों को सम्मानित किया गया। भदीड़ गांव निवासी व आपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया ने सहयोगियों संग मिलकर उपस्थित गणमान्य आगत अतिथियों को रामनामी पटका व कोठिया धाम का प्रसाद अर्पित कर सम्मानित किया। इस दौरान सबके जलपान व महाप्रसाद की भव्य व्यवस्था की गई थी।

ज्ञातव्य हो कि पिछले सोमवार से ब्रह्म गायत्री जप यज्ञ का यहां पर विधिवत अनुष्ठान चल रहा था, जो पंच लक्ष जप संख्या पूर्ण होने पर हवन, पूर्णाहुति, भंडारे एवं भव्य मेले के साथ समाप्त हुआ। आचार्य शिवम मिश्रा ने मुख्य यजमान अशोक सिंह से पूर्णाहुति सम्पन्न करवाई। इस दौरान भव्य भंडारे एवं मेले में हजारों क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। श्रद्धालु माताओं बहनों ने यज्ञ मंडप सहित कोठिया धाम की पवित्र परिक्रमा की।

बता दें कि काफी लंबे अरसे से कोठिया कुटी के सुंदरीकरण के लिए प्रयासरत भदीड़ गांव निवासी आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह सिसोदिया की मेहनत से करीब एक करोड़ पांच लाख के सरकारी राशि से सुंदरीकरण का कार्य तेज गति से प्रगति पर है। उन्होंने पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को ज्ञापन देकर इस कार्य को प्रारंभ करवाया था।

इस अवसर पर कोठिया धाम पधारे संतजनों, विप्रगणों, शिक्षकों, समाजसेवियों, किसानों, व्यवसायियों, कलाकारों, पत्रकारों, लेखकों आदि अनेक क्षेत्र की गणमान्य 151 विभूतियों को आपीएस अधिकारी अनिल सिंह ने सम्मानित किया। मेले एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से भोला शुक्ला, चंडी तिवारी, नागेंद्र सिंह, प्रवीण राय, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता,  अभिषेक सिंह, दीपक कुमार पाठक, लव चतुर्वेदी, सुभाष यादव, राहुल तिवारी, प्रभुनाथ यादव, बंटी सिंह, शशिप्रकाश सिंह, मुन्ना मौर्य,  आदि हजारों स्त्री, पुरुष, युवा, बालक, बुजुर्ग शामिल हुये

Post a Comment

Previous Post Next Post