बाइक की टक्कर से 4 वर्षीय बालक घायल, हालात नाजुक
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत मालव गांव में सोमवार सायंकाल बाईक की चपेट से लगभग 4 वर्षीय एक बालक बुरी तरह घायल हो गया। उसे स्वजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना ले गये। वहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया। उसका इलाज आजमगढ़ स्थित शिवा हास्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालव ग्राम निवासी करीब 4 वर्षीय आरव पुत्र अमित कुमार सायंकाल लगभग 05:30 बजे करहां जहानागंज मार्ग को पार करते समय अज्ञात बाइक सवार की चपेट में आ गया। उसे इलाज हेतु पहले करहां के प्रमोद जनकल्याण हास्पिटल लाया गया। वहां चिकितसक ने सीएचसी ले जाने को कहा। सीएचसी से रेफर होकर फिलहाल उसका इलाज आजमगढ़ में किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Post a Comment