सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित हुये 425 चिकित्सक
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमालपुर स्थित प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर द्वारा गालिबपुर स्थित अपने सहयोगी शैक्षिक संस्थान किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल के प्राँगण में आयोजित अहर्निशं सेवामहे सम्मान समारोह में 425 डॉक्टरों व हैल्थ वर्करों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया। चेयरमैन डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया, डायरेक्टर डॉक्टर मोनिका गुप्ता, मुख्य अतिथि खैराबाद ग्राम प्रधान अबुहुरैरा, विशिष्ट अतिथिगण गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेन्द्र काकरवाल, आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर मनीष यादव, एमडी मेडिसीन डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं डॉक्टरों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही उनकी सेवाओं की सराहना की।
बता दें कि उक्त संस्थान प्रायः समाज की दिन-रात सेवा करने वाले लोंगों को सम्मानित करता रहता है। इसी क्रम में शनिवार को देर शाम तक चले एक भव्य सम्मान समारोह में इस बार चिकित्सकों एवं हेल्थ वर्करों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया। चेयरमैन डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ अर्पित कर सम्मान किया।
समारोह के नॉलेज सत्र में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोनिका गुप्ता, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर राजेन्द्र काकरवाल, आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर मनीष गुप्ता व एमडी मेडिसीन डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह ने जहां मधुमेह, बीपी, हर्ट अटैक, लकवा, हेमरेज, जोड़ दर्द, घुटना व कुल्हा ट्रांसप्लांट, मासिक धर्म, बच्चेदानी व मोनोपॉज संबंधी समस्याओं, लक्षणों व निदान के बारे में प्रकाश डाला। वहीं संगीत साधक विवेक यादव, आशुतोष सिंह गोलू एवं अतुल कुमार मद्धेशिया ने सुरों की महफ़िल सजाकर वाहवाही लूटी।
समारोह में बलिया, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर आदि जिलों से पधारे करीब 425 डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र रुपी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वेलकम स्पीच व आभार प्रदर्शन चेयरमैन डॉक्टर प्रवीण मद्धेशिया ने किया तो संचालन शराफत अली ने किया।
इस मौके पर कुश कुमार सिंह, डॉक्टर यू.पी. द्विवेदी, सालिम अंसारी, अरविंद गुप्ता, डॉक्टर आफ्फ़ान अहमद, रणविजय सिंह, डॉक्टर आर.एन. उपाध्याय, पुष्पांजलि, डॉक्टर कमरे आलम, विजय शर्मा, डॉक्टर अफ़जाल अहमद, आशीष कुमार सिंह, उजाला, डॉक्टर पीडी चौहान, सत्येंद्र राय, अखिलेश यादव, लौहर चौहान, निखत परवीन, डॉक्टर पप्पू चौहान, शिप्रा सिंह सहित सैकड़ों स्त्री पुरुष डॉक्टर, हेल्थ वर्कर व समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य आमंत्रित अतिथि व अभिभावकगण मौजूद रहे।
Post a Comment