माँ लक्ष्मी पूजन समिति के भंडारे में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

माँ लक्ष्मी पूजन समिति के भंडारे में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के करहाँ बाजार में युवा डायमंड क्लब लक्ष्मी पूजन समिति के द्वारा शनिवार को सायंकाल भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों क्षेत्रीय श्रद्धालुओं दर्शन-पूजन कर प्रसाद व भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।

बता दें कि इस बार करहाँ बाजार में छः लक्ष्मी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसमें शिव मंदिर लक्ष्मी पूजन करहाँ बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर पूजन समिति, युवा लक्ष्मी पूजा समिति करहां गांव की प्रतिमाओं का शनिवार को विसर्जन किया जा चुका है।

यूनियन बैंक के पास वाली लक्ष्मी पूजन समिति एवं श्री टॉवर के सामने वाली युवा नवयुवक मंगल दल युवा डायमंड क्लब लक्ष्मी पूजन समिति की प्रतिमाओं का विसर्जन अभी होना है।

युवा डायमंड क्लब लक्ष्मी पूजन समिति के उक्त भंडारे में अनिल भारद्वाज, आनंद मद्धेशिया, पंकज गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, अनिल मद्धेशिया, प्रदीप विश्वकर्मा, हरिओम मद्धेशिया, सुनील विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता, विशाल मद्धेशिया, आदित्य चौरसिया, नीरज मद्धेशिया, टुनटुन मद्धेशिया सहित कमेटी के सभी सदस्य देर रात तक लगे रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post