नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुये मऊ के शिक्षक
◆पांचवीं सीनियर नेशनल योगासन चैंपियनशिप में प्राप्त किया 8वां स्थान
◆शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के सौसरवां प्राथमिक के हैं प्रधानाध्यापक
करहां (मऊ) : कर्नाटक में आयोजित पांचवीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए मऊ के शिक्षक ने 8वीं रैंक हासिल किया है। इसके साथ ही उसमें शामिल टाप टेन खिलाड़ियों के साथ उनका चयन उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स के लिए हो गया है। इस सफलता से जनपद गौरवान्वित हुआ है। साथ ही शिक्षा एवं योग क्षेत्र से जुड़े हुये लोग बधाईयां दे रहे हैं।
बता दें कि शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सौसरवां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामनिवास मौर्य कोपागंज ब्लाक के लैरोदोनवार गांव के निवासी हैं। वे सीनियर योगासन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने कर्नाटक गये हुये थे। वहां योगासना भारत के तत्वाधान में महात्मा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम टुमकुरू में उत्तर प्रदेश के गोल्डमेडलिस्ट के रुप में भाग लिया।
45 से 55 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में देश भर से शामिल कुल 39 प्रतिभागियों से पार पाते हुये उन्होंने क्वाटर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल के टापटेन खिलाड़ियों में शानदार प्रदर्शन करते हुये उन्हें 8वीं रैंक हासिल हुई। साथ ही उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुये उनका चयन उत्तराखंड में होने वाली आगामी नेशनल गेम्स के लिए कर दिया गया। ज्ञातव्य हो कि उक्त चैम्पियनशिप में सेना, पैरामिलिटट्री फोर्स, उत्तर प्रदेश पुलिस, आल इंडिया पुलिस, सीआरपीएफ आदि ने भाग लिया था। देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के कुल 39 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।
मुख्य मंच से योगासन भारत के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने फाइनल के टापटेन खिलाड़ियों को उत्तराखंड में आयोजित होने वाली नेशनल गेम में भाग लेने की घोषणा की। शिक्षक रामनिवास मौर्य की इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या, जिला व्यायाम शिक्षक सहेंद्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष मृत्युंजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र, सचिव राजन वैदिक, युवा भारत के प्रभारी बृजमोहन सहित शिक्षक कृष्णकांत राय, शशिभूषण राय, धनंजय सिंह, ज्योतिंद्रपति पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है।
Post a Comment