वीरता की कोई उम्र नहीं होती : हरिकृष्ण बरनवाल

वीरता की कोई उम्र नहीं होती : हरिकृष्ण बरनवाल

◆मुहम्मदाबाद गोहना व सुरहुरपुर में मनाया गया वीर बाल दिवस

◆सरयू इंटर कालेज में निकली प्रभातफेरी तो सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुई संगोष्ठी

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना व करहां भाजपा मंडल के तत्वाधान में मंगलवार को सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादे फतेहबहादुर सिंह व साहिबजादे जोरावर सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे के सेक्रेड हर्ट स्कूल में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, वहीं सुरहुरपुर स्थित सरयू इंटर कालेज में प्रभातफेरी निकालकर उनके वीरता पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बरनवाल ने बताया कि किस प्रकार इस्लाम धर्म कबूल न करने पर दोनों बालकों ने दीवार में चुनना पसंद किया लेकिन झुके नहीं। कहा कि देश-धर्म पर बलिदान होने वाले वीरों की कोई उम्र निर्धारित नहीं होती। इसलिए आज के बच्चों को भी उनकी वीरता से सीख लेनी चाहिये।

बतादें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 जनवरी 2022 को 26 दिसंबर के दिन वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस अवसर पर 21 से 27 दिसंबर के बीच सप्ताहपर्यंत गुरु गोविंद सिंह के वीर बालकों की गाथा साझा की जाती है। संगोष्ठी में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने बच्चों को बताया कि सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह का पूरा परिवार शहीद हो गया था। जिसमें 26 दिसंबर को साहिबज़ादे फतेह बहादुर सिंह व साहिबजादे जोरावर सिंह को औरंगजेब के द्वारा इस्लाम धर्म कबूल न करने पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया। उस समय उनकी उम्र महज 06 वर्ष और 09 वर्ष थी। 19 वर्ष से कम आयु में उनके चारों साहिबजादे अपने धर्म और राष्ट्र व संस्कृति के लिए बलिदान हो गये। इसलिए हमें अपने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान सिदरा, शांभव अग्रवाल, सौन्दर्या गौतम व जागृति आदि छात्र-छात्राओं ने वीर बालकों की स्मृति में बलिदानी गीत का गान किया।

करहां भाजपा मंडल द्वारा सुरहुरपुर स्थित सरयू इंटर कालेज में वीर बाल दिवस पर प्रभातफेरी व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा ने वीर बालकों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन अनुरा चेरियन व चंद्रकांत तिवारी ने किया। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद सिंह, विजय जायसवाल, ओमकार सिंह मुन्ना, भूपेंद्र सिंह, अंकित सरोज, रितिक सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post