नौ दिवसीय श्रीराम कथा हेतु निकली भव्य कलश यात्रा

नौ दिवसीय श्रीराम कथा हेतु निकली भव्य कलश यात्रा 

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे से लगे किशुनदास बाबा कुटी बरहदपुर से नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन हेतु एक भव्य कलश यात्रा शुक्रवार को निकाली गई। पीले वस्त्र पहन कर माथे पर जलकलश धारण की हुई अनेक कन्याएं व महिलाएं स्थानीय जलाशय से जल भरकर विभिन्न हिस्सों से होती हुई कथास्थल पर पहुंची। वहां वैदिक ब्राह्मणों द्वारा जलकलश को यथास्थान रखकर पूजन-अर्चन करवाया गया।

पूर्व की भांति इस वर्ष भी बरहदपुर कुटी पर नौदिवासीय श्रीराम कथा एवं श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन किया गया है। इसमें प्रख्यात मानस प्रवक्ता बालगोविंद शास्त्री, वशिष्ट नारायण उपाध्याय, प्रियंका पांडेय, पंडित सुरेश मिश्र के श्रीमुख से कथा श्रवण कराया जायेगा इसके निमित्त हाथी-घोड़े, झांकी-रथ, ध्वजा-पताके, गाजे-बाजे, शंख-नगाड़े संग जयघोष करती कलश यात्रा निकाली गई। इसमें रथ पर सवार गायत्री परिवार के यज्ञाचार्य हरिवंश सिंह, मथुरा वृंदावन के संत श्यामदासजी महाराज, रामज्ञानी दास आदि कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। यह कलश यात्रा बरहदपुर, बनियापार, जमीन बरामदपुर, कैलेंडर तिराहा होते हुई कुटिया पर जाकर सम्पन्न हुई।

यहां प्रतिदिन सुबह 07 से 10 बजे तक गायत्री यज्ञ, दिन में 10 से 04 बजे तक रासलीला एवं रात में 07 से 10 बजे तक श्रीराम कथा होगी। इस अवसर पर रामसूरत सिंह, रामअवतार चौहान, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रमोद सिंह, मनोज यादव, संतोष कुमार सिंह, रमेश सिंह, विमली देवी, अमित गुप्ता, अनिकेत विश्वकर्मा, सूरज सिंह, अभिषेक पाल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post