बेसहारा पशुओं की टक्कर से युवक घायल
करहाँ (मऊ) : करहां-जहानागंज मार्ग के ओटनी पुल के पास बीती रात लग्गूपुर बाजार से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर जा रहा एक युवक बेसहारा पशुओं की टक्कर से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे लग्गूपुर प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया।
कमालपुर पहाड़पुर गांव निवासी चंद्रपाल चौहान उम्र 28 वर्ष लग्गूपुर बाजार से घर लौट रहा था। वह ओटनी पुल के पास पहुंचा ही था कि उत्तर और दक्षिण दिशा से आ रहे दो सांड बीच रोड आपस में भिड़ गये। वापस आ रहा युवक लड़ रहे दोनों पशुओं की चपेट में आ गया और घायल हो गया। जिससे युवक के सिर व मुंह पर चोटे आयी। साथ ही मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Post a Comment