खम्भे से टकराकर घायल हुआ बाइक सवार युवक

खम्भे से टकराकर घायल हुआ बाइक सवार युवक

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर दरौरा गांव की सीमा में रविवार सुबह करीब 09:45 बजे एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खम्भे से टकराकर घायल हो गया। आसपास के लोंगो ने इलाज के लिए उसे करहां बाजार स्थित प्रमोद जनकल्याण केंद्र पर भर्ती कराया।

मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के सैयदवाड़ा निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद साज़िद सुबह मोपेड बाइक से चिरैयाकोट की तरफ से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रहा था। जब वह नगपुर चट्टी पार कर आगे बढ़ा तो दरौरा गांव की सीमा के अंतर्गत उसकी मोपेड बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। आसपास जुटे लोंगो ने घायलावस्था में उसे स्थानीय अस्पताल भेजवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post