फार्मर रजिस्ट्री का नहीं चल रहा सर्वर, किसान परेशान
करहाँ (मऊ) : शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरुप आगामी किसान सम्मान निधि सुचारु रूप से पाने के लिए फार्मर किसान रजिस्ट्री कराना जरुरी है। लेकिन सरवर नहीं चलने से भोले-भाले किसान परेशान हैं। खेती-किसानी और सिचाई का काम छोड़कर तमाम किसान जनसेवा केंद्रों पर रात-दिन लाइन लगाने को मजबूर हैं।
बता दें कि जबसे फार्मर रजिस्ट्री का काम शुरू हुआ है तबसे अनेक तकनीकि व नेटवर्क की असुविधाओं का मामला सामने आ रहा है। जनसेवा संचालकों का कहना है कि इस प्रक्रिया में आधा-अधूरा काम हो रहा है। एक बार में पूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। कभी ओटीपी जाती है कभी नहीं जाती है। प्रक्रिया पूरी होते ही ई-हस्ताक्षर पर आते ही मामला अटक जा रहा है। सरवर चलने के इंतजार में जनसेवा संचालको व किसानों को रात-रात भर जागना पड़ रहा है। कभी-कभी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद फाइनल प्रिंट नहीं हो रहा है।
किसानों ने आरोप लगाया है कि अनेक जटिल नियम बनाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है ताकि उन्हें किसान सम्मान निधि से वंचित किया जाय। यही हाल राशन कार्ड की ई-केवाईसी और छात्रों की छात्रवृत्ति में भी है। क्या आम जनमानस को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इसी तरह से परेशान किया जायेगा। जिस सत्यापन का काम आसानी से संबंधित कर्मचारी बैठे-बैठे कर सकते हैं उसके लिए लाभार्थियों को हैरान-परेशान कर शोषण किया जा रहा है।
Post a Comment