गुम हुई 1.50 लाख की 06 मोबाइल का हुआ वितरण

गुम हुई 1.50 लाख की 06 मोबाइल का हुआ वितरण

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा 1.50 लाख की 6 मोबाइलों की बरामदगी की गई। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक रवींद्रनाथ राय की अगुवाई में उन्हें इनके स्वामियों को सौंप दिया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में दर्ज मोबाइल फोन की विभिन्न गुमशुदगी  रिपोर्ट को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से संबंधित कर्मचारियों द्वारा वापसी सुनिश्चित कराई गई। इसमें इटौरा निवासी बालकरन, बरईपुर के अमित कुमार गुप्ता, हाफिजपुर की मीना देवी, हलीमाबाद के रामवेलास सोनकर, भुईलीपुर के सुनील कुमार व बनियापार के अंकित पटेल की मोबाइल शामिल है।

बरामदगी टीम में क्राइम इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव, कंप्यूटर आपरेटर संजय गुप्ता, आरक्षी दयानंद मौर्य व लवकुश, महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा व शिवानी तिवारी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post