चोरी के सामान सहित दो चोर गिरफ्तार
संवाद सूत्र, जागरण, करहां (मऊ) : रानीपुर पुलिस को रविवार को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शमशाबाद अंडरपास से चोरी के विभिन्न सामानों सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। विधिक कार्यवाही के साथ उक्त दोनों को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में पिछली कुछ चोरियों में शामिल कुछ चोर शमशाबाद अंडरपास के पास कहीं भागने की फिराक में साधन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही उक्त दोनो युवक भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।
कड़ाई से पूछने पर उन्होंने अपना नाम गोलू यादव उर्फ युवराज पुत्र रामनाथ यादव व राहुल सरोज पुत्र उमाकांत सरोज निवासी शमशाबाद बताया। उनके पास से इनवर्टर, बैटरी, सीपीयू, कंप्यूटर के विभिन्न सामान व दो हार्स पावर का मोटर मोनो ब्लाक प्राप्त हुआ। उक्त चोरियों में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस अभी जुटी हुई है।
Post a Comment