प्रधानों के प्रतिनिधि मण्डल ने सीडीओ को सौपा ज्ञापन

प्रधानों के प्रतिनिधि मण्डल ने सीडीओ को सौपा ज्ञापन

जिला प्रशासन द्वारा मैटेरियल रेट कम करने को लेकर प्रधानों में आक्रोश

बाजार मूल्य के बराबर रेट संशोधित करने की उठी माॅग

पूर्व प्रधान के निधन पर संगठन ने जताया शोक 

(मऊ) : जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में प्रयोग होने वाली मैटेरियल ईट, बालू, सीमेन्ट आदि का रेट पुराने रेट से भी कम करने तथा बजार मूल्य से भी ज्यादा अन्तर को लेकर पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में प्रधानों का एक प्रतिनिधि मण्डल संगठन के प्रदेश प्रभारी रविन्द्र राय  के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपकर माॅग किया कि मैटेरियल का रेट का तुरन्त संशोधन कर पुराना रेट लागू किया जाय।

तत्पश्चात विकास भवन के प्रांगण में एक बैठक मण्डल उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी काशीनाथ यादव के अध्यक्षता में की गयी। जिसमें मनरेगा मजदूरी तथा पक्के कार्यों के शीघ्र भुगतान की माॅग की गयी। अन्त में ग्राम पंचायत कमथरी के पूर्व प्रधान तथा संगठन के प्रदेश प्रभारी रविन्द्र राय के भाई लालजी राय के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रहकर मृतक की आत्मशान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी ।

इस अवसर पर काशीनाथ यादव जिला प्रभारी विनोद राय, रामसरीख राजभर, लल्लन यादव, रविन्द्र खरवार, अभय मौर्या, साहब सिंह, रामदस साहनी, बबलू सिंह, नौशाद, कमलेश चौहान एवं पारसनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post