शब-ए-बरात मनाकर बच्चों ने मांगी मुल्क के सलामती की दुआ

शब-ए-बरात मनाकर बच्चों ने मांगी मुल्क के सलामती की दुआ

करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर  के बच्चों ने गुरुवार को कौमी एकता का संदेश देते हुये शब-ए-बरात का उत्सव मनाया। मोमबत्ती जलाकर अपने गुनाहों की माफी मांगी और मुल्क में अमन-व-अमान, ख़ुशहाली, तरक्की, भाईचारा, मुहब्बत व सलामती की दुआ मांगी।

इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी ने बच्चों को बताया कि मुस्लिम समाज का यह एक खास त्योहार है, जिसमें इस रात अपने गुनाहों के लिये माफी मांगी जाती है। शिया समुदाय के लिए यह रात और भी खास होती है क्योंकि इसे 12वें इमाम हजरत महदी अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, घरों में विशेष पकवान बनाते हैं और इमाम महदी की शान में कसीदे पढ़ते हैं।

सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने बताया कि इस्लाम धर्म में माह-ए-शाबान बहुत मुबारक महीना माना जाता है। कहा कि शब-ए-बारात में इबादत करने वाले लोगों के सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। इसलिए लोग शब-ए-बारात में रात भर जागकर ऊपर वाले की इबादत करते हैं और उनसे अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।

इस अवसर पर अभिषेक सरोज, नीलम दूबे, रामा राम नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा, प्रियंका राय, सहित सभी रसोईया मां एवं सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post