भ्रष्ट तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं का बड़ा आंदोलन
कलेक्ट्रेट बार और सभी तहसील बार एसोसिएशन से समर्थन की अपील
घोसी, मऊ। घोसी तहसील के अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन समेत सभी तहसील बार एसोसिएशनों से पत्र लिखकर भ्रष्ट तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह के बहिष्कार के लिए समर्थन की अपील की है। उनका कहना है कि जब तक इस भ्रष्ट तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र ने कहा कि "हमारा संघर्ष इस समय सिर्फ एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के खिलाफ है। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमे न्याय नहीं मिलता।" इस आंदोलन को लेकर अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर कहा है कि वे सभी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे और किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया को जारी नहीं रखेंगे, जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं किया जाता।
इस घटना से घोसी क्षेत्र में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है, और अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मुद्दे पर कितना दिलचस्पी लेगा।
Post a Comment