दर्जनों ग्रामवासी धूल, मिट्टी, गिट्टी, कीचड़, जलजमाव और गड्ढों होकर जाने को मजबूर






दर्जनों ग्रामवासी धूल, मिट्टी, गिट्टी, कीचड़, जलजमाव और गड्ढों होकर जाने को मजबूर

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत करहाँ मील से कोठियां-भाँटीकला एक ऐसा मार्ग जिससे दर्जनों ग्रामवासियों को धूल, मिट्टी, कीचड़, जलजमाव और गड्ढों से होकर गुजरना मजबूरी बन चुका है। जब मौसम सूखा हो तो उड़ती धूल और फिसलती गिट्टियाँ जान जोखिम में डालती हैं, वही अगर बारिश हो जाय तो गड्ढों में जलजमाव और कीचड़ से फिसलन भरा रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है। रही सही कसर सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनियां पूरी कर दे रही हैं। मशीनों से गहरे-लंबे होल तो बना दिया जा रहा है परन्तु उन्हें पाइप बिछाकर समुचित तरीके से मिट्टी द्वारा ढका नहीं जा रहा है।

उक्त परिस्थितियों से दरौरा, दपेहड़ी, शमशाबाद, घुटमा, दतौली, मंडूसरा, मठिया, कोठियां, याकूबपुर, खरेवां, भँवराजपुर, करपिया, सेमरी, नोहरेपुर, अरैला, चकभीखा, सम्मोपुर, भाँटीकला, भाँतीखुर्द, चेरुईडीह, टड़वा, जमुई आदि दर्जनों गाँव हाल-बेहाल हैं।

करहाँ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी ने बताया कि यह रोड पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से खस्ताहाल हुई है। सम्बंधित कार्यदाई संस्था को इसे पूरा पूरा करके जाना था। जब खराब गुणवत्ता की सड़क बनाने के लिए रोक दिवा गया। तबसे लेकर अबतक कई बार अनेक अधिकारोयो से मिलकर अपनी बात रख चुका, लेकिन अबतक कोई ठोस समाधान नहीं मिला। क्षेत्रवासी मुकेश सिंह, पिंटू चौहान, संतोष कुमार, नवमी प्रसाद, प्रदीप कुमार, प्रतिभा सिंह, रामजीत यादव, दिनेश मौर्य, देवेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र दूबे का कहना है कि आए दिन विद्यार्थी, महिलाएं, रोगी, वृद्ध, बालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसलिए संबंधित विभाग इसकी शीघ्र मरम्मत कर ख़स्ताहाल सड़क को दुरुस्त करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post