12 दिनों से नहीं आ रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

12 दिनों से नहीं आ रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

करहाँ (मऊ) : स्थानीय करहां गांव के आतागंज मोहल्ले एवं बाज़ार के कुछ हिस्सों में पिछले 12 दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित है। परेशान बाजारवासियों एवं मोहल्लेवासियों ने शीघ्रातिशीघ्र संबंधित विभाग से दुर्व्यवस्था सही कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

बता दें कि पिछले दिनों बाजार में लगे ट्रांसफार्मर की सतह ऊंची करने के लिए फाउंडेशन बनाया गया। उसी दिन ट्रांसफार्मर हटाने के दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद लगभग हर जगह की आपूर्ति चालू तो हो गयी लेकिन आतागंज एवं श्रीटावर के सामने के कुछ हिस्सों में किसी तकनीकि कारण से आपूर्ति बहाल नहीं हुई।

स्थानीय वसीम अकरम, दीपक गुप्ता, माजिदा खातून, आशीष कुमार, एखलाक अंसारी, मुकुल वर्मा, जमशेद अंसारी, आफताब अहमद, अन्नान, दैयान, पंकज मद्धेशिया मुस्तक़िल, अफरोज अहमद आदि का कहना है कि इस समस्या हेतु कई बार स्थानीय कर्मचारियों से कहा गया लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। उक्त लोंगो ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि उक्त स्थानों की विद्युत आपूर्ति बहाल की जाय। इस विषय में एसडीओ मुहम्मदाबाद गोहना नीरज कुमार का कहना है कि दिखवाता हूं कि क्या समस्या है। कारणों को दुरुस्त कर विद्युत व्यवस्था बहाल करवाई जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post