पुलियों का निर्माण कर लग रहे संकेतक
◆करहां-जहानागंज मार्ग पर पड़ते हैं अनेक मोड़
◆अंधेरे व कुहरे में दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात
करहाँ (मऊ) : स्थानीय बाजार से जहानागंज जाने वाले एफडीआर निर्मित मार्ग के पड़ने वाले अनेक मोड़ पर अंधेरे व कुहरे से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिये पुलियों का निर्माण कर संकेतक लगाये जा रहे हैं। साथ ही पुरानी पुलियों की मरम्मत भी की जा रही है। इससे क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी जाहिर की है।
बता दें कि करहां-जहानागंज मार्ग जो दो दशक से खराब पड़ा था उसको छः माह पहले एफडीआर पद्धति से बनाया गया था। लग्गूपुर, ओटनी व करहां बाजार में तीन स्थानों पर आरसीसी निर्माण के साथ-साथ लग्गूपुर में नाली निर्माण भी पूर्ण हो गया है। करहां में अभी नाली निर्माण होना बाकी है। इसी के साथ चौड़ीकरण में टूटी पुलिया एवं कुछ नई डाली गई पुलियों पर रेलिंग का काम विगत कुछ दिनों से जारी है। माहपुर तिघरा, गुरादरी, चकज़ाफ़री, मालव, सद्धोपुर, ओटनी, तिलसवां आदि जगहों पर पुलियों की मरम्मत व निर्माण कर रेडियम लगे संकेतक लगाये जा रहे हैं।
क्षेत्रवासी अतुल सिंह, श्यामविहारी जायसवाल, धीरेंद्र खरवार, सूर्यकांत कुमार, देवंती देवी, प्रमोद यादव, बसंत कुमार सिंह, माधव सरोज, बालगोविंद यादव, रवि राजभर आदि ने कुहरे में संकेतक लगाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कहा है कि इससे इस अधिक मोड़ वाली सड़क पर दुर्घटनाएं कम होंगी। इन लोगों ने आशा व्यक्त की है कि विभाग शीघ्र करहां में शेष बची सड़क को चौड़ी कर नाली निर्माण पूर्ण करेगा।
Post a Comment