विद्युत आपूर्ति ठीक करने की लगाई गुहार

विद्युत आपूर्ति ठीक करने की लगाई गुहार

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहां बाजार के कुछ हिस्सों एवं गांव के आतागंज मोहल्ले में पिछले 12 दिनों से बिजली आपूर्ति गुल है। परेशान बाजारवासियों एवं मोहल्लेवासियों ने आपूर्ति बहाल करने की अपील की है।

बता दें कि 12 दिन पहले बाजार में यूनियन बैंक के पास ट्रांसफार्मर का फाउंडेशन ऊंचा किया गया। इस कार्य हेतु काटी गई बिजली जोड़ने के बाद कुछ मोहल्लों और बाजार के कुछ हिस्सों में आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। मोहल्लेवासियों द्वारा स्थानीय विद्युत कर्मियों से समस्या के बारे में अवगत कराया गया, इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसकी वजह से पीने के पानी और जाड़े में रौशनी के अभाव से लोग परेशान हैं।

ग्रामवासी डॉक्टर आफताब अहमद, अफरोज अहमद, मोहम्मद वसीम, दीपक गुप्ता, एखलाक अंसारी, जमशेद, माजिदा अंसारी, अन्नान अहमद, मुस्तक़िल,  मोहम्मद दैयान आदि दर्जनों लोंगो ने उक्त कमी को दूर कर बिजली की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ मुहम्मदाबाद गोहना नीरज कुमार ने बताया कि कारणों का पता लगाकर व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post