टूटी पुलिया हो सकती है जानलेवा, नहीं गुजर पा रही स्कूली बसें और भारी वाहन





टूटी पुलिया हो सकती है जानलेवा, नहीं गुजर पा रही स्कूली बसें और भारी वाहन

करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : कभी जिले की बेहतरीन सड़कों में शुमार मुहम्मदाबाद गोहना से जीयनपुर जाने वाली मेन सड़क पर पट्टी गांव स्थित नगर पंचायत वलीदपुर के बोर्ड के पास टूटी हुई पुलिया जानलेवा बनी हुई है। स्कूली बस और भारी वाहन नही गुजर पा रहे हैं। इससे कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी शीघ्र मरम्मत कराके आसन्न खतरा टालने की गुहार लगाई है।

ज्ञातव्य हो कि दो जनपदों को जोड़ने वाले मुहम्मदाबाद गोहना से जीयनपुर जाने वाला मार्ग पिछले दो दशक से अधिक समय से बेहद खराब स्थिति में है। यह एफडीआर तकनीक से बनना प्रस्तावित है। जिसके 100 मीटर ट्रायल पैच का निर्माण कर जांच हेतु सैम्पल भेजा जा चुका है, लेकिन इस रोड सहित जिले की कुल 16 सड़कों की जांच रिपोर्ट अधर में लटकी हुई है। इस बीच दोनों तरफ चौड़ाई बढ़ाने के लिए मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जो इस समय बरसात में जानलेवा फिसलन के रूप में बदल गई है।

इसी बीच पिछले दिनों से पट्टी गांव स्थित वलीदपुर नगर पंचायत के बोर्ड के पास की पुलिया बेहद खतरनाक तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है और इसमें एक बड़ा गहरा गड्ढा बन गया है। जिसके कारण इस रोड से आना-जाना जानलेवा साबित हो सकता है। आसपास की कई स्कूलों की बसें कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर क्षेत्रीय गांवों के बच्चों को इकट्ठा कर रही हैं।

आसपास के ग्रामीणों पूर्व प्रधान विनोद सिंह, प्रबंधक प्रवीण राय, रामनिवास यादव, सुरेश यादव, रजनीश राय, दिनेश मौर्या, प्रदीप राय, पंकज कुमार राय, विजय बहादुर सिंह, अनवर अहमद आदि ने इस टूटी जानलेवा पुलिया की शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत की गुहार लगाई है जिससे कि इस मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post