बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर 30 लोंगो ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के शहीद चौराहे और जनपद मुख्यालय के पर बुधवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा मायावती का 69वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के दो प्रमुख भाजपा नेताओं सहित कुल 30 लोंगो ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉक्टर धर्म सिंह गौतम के नेतृत्व में सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया। इस दौरान वक्ताओं ने पार्टी की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुये बहनजी को जन्मदिवस की बधाई संदेश प्रेषित किया।
इस शुभ दिन मालव-पिटोखर निवासी व सदस्य जिला पंचायत सुरहुरपुर के पूर्व प्रत्याशी रहे राजेंद्र यादव एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदन चौहान सहित कुल 30 कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थाम लिया। डॉक्टर धर्म सिंह गौतम ने इन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाते हुए स्वागत किया। साथ ही आशा व्यक्त की कि इनके आगमन से विधानसभा में हमारी पार्टी मजबूत होगी।
राजेंद्र यादव और चंदन चौहान ने कहा कि हम लोग बहुजन समाज पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी ग्रहण किये हैं। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर धर्मसिंह गौतम के साथ सदस्यता ग्रहण कराने वाले लोंगो में जयभीम कुमार, अमरनाथ चौहान, जितेंद्र यादव, जेके आज़ाद सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Post a Comment