सावन के आखिरी सोमवार व सोमवारी प्रदोष पर उमड़ा आस्था का सैलाब







सावन के आखिरी सोमवार व सोमवारी प्रदोष पर उमड़ा आस्था का सैलाब

करहाँ (मऊ) : भगवान आशुतोष को अति प्रिय परम पावन सावन माह के अंतिम सोमवार एवं सोमवारी प्रदोष को करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। खासकर व्रती महिलाएं एवं बालिकाएं विभिन्न शिव मंदिरों में पूजन-अर्चन, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित भजन-कीर्तन करती नजर आई।

क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गुरादरी मठ स्थित गंगा सरोवर के किनारे शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। साथ ही स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद, शिव मंदिर करहाँ गांव, शम्भूनाथेश्वर महादेव मंदिर करहाँ बाजार, पातालपुरी शिवालय हिंडोला, प्राचीन शिव मंदिर देवरिया खुर्द व याकूबपुर, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह, शिव-दुर्गा मंदिर माहपुर, नवनिर्मित शिव मंदिर नेवादा, कीर्तिश्वर महादेव मंदिर भतड़ी सहित अनेक मंदिरों में देर समय तक शिवभक्त पूजन-अर्चन करते देखे गए। सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर सद्धोपुर एवं शिव मंदिर दतौली में बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद गुरुवार के बाद श्रावण पूर्णिमा युक्त रक्षाबंधन के उपरान्त सावन माह का समापन हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post