सावन के आखिरी सोमवार आज, तैयारियाँ जोरों पर, अनेकों मंदिरों पर होंगे विविध धार्मिक आयोजन
करहाँ (मऊ) : परम पावन सावन एवं अधिक मास सहित दो माह के पवित्र शिवभक्ति काल का अब समापन नजदीक आ चुका है। सावन के आखिरी सोमवार के लिए मुहम्मदाबाद गोहना एवं करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में साफ-सफाई एवं सजावट की तैयारी पूरी की जा रही है। आखिरी सोमवार को अनेक शिवमंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ने की पूरी संभावना है। प्राचीन शिव मंदिर सैदपुर, शिव मंदिर रामघाट, स्वयंभू शिवमन्दिर भदीड़ व शमशाबाद, झारखण्डेय महादेव मंदिर बरहदपुर, शम्भूनाथेश्वर महादेव मंदिर करहाँ बाजार, पातालपुरी शिवमन्दिर हिन्डोला, शिवमन्दिर करहाँ गाँव, प्राचीन शिवमंदिर देवरिया, शिव मंदिर कोलौरा, नवनिर्मित शिव मंदिर नेवादा एवं आशुतोष आश्रम चेरुईडीह सजधजकर श्रद्धालुओं के लिए तैयार हैं। अनेक स्थानों पर सामूहिक रुद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार एवं भंडारे की खबरे प्राप्त हुई हैं।
करहाँ शिव मंदिर पर चल रहे अखण्ड रामचरितमानस पाठ का कल हवन-पूर्णाहुति पूर्वक समापन हुआ। जिसमें गाँव एवं बाजार के अनेक महिला-पुरुष शिवभक्तों ने भाग लिया। पुरोहित दिवाकर तिवारी ने महन्त गुलाब महाराज, पुजारी प्रमोद दास, साधु विजयदास, पूनम सिंह, गीता देवी, अशोक जायसवाल आदि के द्वारा हवन-पूर्णाहुति विधिपूर्वक संपन्न करवाया।
Post a Comment