सावनोत्सव पर बच्चों को झुलाया झूला और किया गया सम्मान





सावनोत्सव पर बच्चों को झुलाया झूला और किया गया सम्मान

करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में जहाँ नागपंचमी पर सावन उत्सव के क्रम में झूला झुलाया गया वहीं प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में डिस्ट्रिक्ट योगा स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित डिस्ट्रिक्ट योगा चैम्पियनशिप 2023 के विजेता अंजली गोंड तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य योग पुरस्कार विजेता रामनिवास मौर्य को ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार सहित गांव के गणमान्य अभिभावक गण के द्वारा विद्यालय पर सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि 20 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित होटल आर. एस. पैलेस में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन मऊ के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट योगासन चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन हुआ था। जिसमें विद्यालय की दस सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया था। जिसमें अंजली गोंड ने तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने शानदार प्रदर्शन कर नोएडा में आयोजित होने वाली स्टेट योगासन चैम्पियनशिप 2023 में प्रतिभाग करने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। ये प्रतिभागी अपने संवर्ग में जनपद का परचम नोएडा में फहराएंगे। इनकी शानदार सफलता को देखते हुए गांव के प्रधान हिन्दराज कुमार के नेतृत्व में गांव के सम्मानित गणमान्य नागरिकों ने विद्यालय पर पहुंच कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। माहपुर में सहायक अध्यापक राजीव मौर्य ने नागपञ्चमी के दिन सावन उत्सव करटे हुए बच्चों को झूले का आनंद प्रदान करवाया। बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां कराते रहने से पूरे मनोयोग से स्कुली पढाई से जुड़ते हैं।

इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह, वृजविहारी सिंह, बबलू सिंह, सुबाष सिंह, नान्हक राम, शगुफ़्ता यास्मीन, ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शिवदान चौहान, लालमती देवी, सरस्वती देवी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post