श्रावणी त्रयोदशी को कोठिया धाम में सर्वजन सुखाय जगत हिताय गूँजे वेदमन्त्र
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत प्रख्यात कोठिया धाम कुटी पर परम पावन सावन मास की शुक्ल त्रयोदशी की तिथि दिन मंगलवार को वेदमन्त्रों की गूंज सुनाई दी। अवसर रहा भदीड़ ग्राम निवासी पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसोदिया द्वारा आयोजित विशेष पूजन-अर्चन एवं हवन-पूर्णाहुति के धार्मिक कार्यक्रम का। सोमवार को प्रदोषकाल में हुए भव्य रुद्राभिषेक के उपरांत मठ के पुजारी पंडित रामशिरोमणि शुक्ल 'भोला बाबा' के आचार्यत्व में उपस्थित तमाम श्रद्धालुभक्तों की उपस्थित में आत्मनोमोक्षार्थ जगतहिताय श्रीनारायण भगवान की कथा हवन-पूर्णाहुति युक्त प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई।
ज्ञातव्य हो कि उक्त कुटी क्षेत्र के महान ब्रह्मलीन संत ब्रह्मर्षि रामकृष्ण महाराज की तपस्या स्थली है। यहाँ क्षेत्रवासी अपार श्रद्धा और विश्वास के साथ वर्षभर विविध प्रकार के यज्ञ-हवन, पूजन-अर्चन, अनुष्ठान-कर्मकांड आदि धार्मिक आयोजनों में भाग लेते रहते हैं। सौभाग्य से बाबा की अहेतुक कृपा से इटावा जनपद में पीएसी सेनानायक में तैनात पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में कुटिया पर चाहरदीवारी का निर्माण का कार्य चल रहा है। आपके प्रयास से इस धार्मिक स्थल का सरकारी अनुदान से सुंदरीकरण भी होना है। अनिल सिंह ने पिछले दिनों सूबे के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से उनके पैतृक गाँव में मिलकर इस आशय का ज्ञापन भी दिया था जिसे मुख्य सचिव ने स्वीकार कर लिया था। निकट भविष्य में शीघ्र ही कोठिया धाम जिले के चुनिन्दा धार्मिक स्थलों के साथ सरकार की इस योजना के तहत चमक उठेगा।
कोठिया धाम पर आयोजित यज्ञ कर्म के मुख्य यजमान अनिल सिंह सिसोदिया ने धर्मपत्नी पूनम सिंह के साथ ब्राह्मण वरण के क्रम में यज्ञ पुरोहित को सम्मानित किया। साथ ही विधि-विधान पूर्वक सभी अनुष्ठान सम्पन्न कराये। इस अवसर पर शिवचन्द साधु, चन्द्रविजय सिंह, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक रामजन्म यादव, समाजसेवी बंटी सिंह, प्रभुनाथ यादव, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह टिंकू, बब्लू सिंह सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment