वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश के अनुपालन में और प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में चलाये गये वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में दिनांक 29.08.2023 को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरिक्षक मय हमराही गण के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु एवं जाच व तलाश दबिश वांछित में मामूर होकर पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त कमलेश पुत्र स्वर्गीय चन्द्रबली निवासी ग्राम मीरपुर रहीमाबाद थाना मु०बाद गोहना जनपद मऊ के घर पर दबिश दिया गया। अभियुक्त कमलेश पुत्र स्व. चन्द्रबली अपने घर पर मौजूद मिला। जिससे पूछताछ कर नाम पता तस्दीक कर इत्मिनान होने पर उसके ऊपर मुकदमा की जुर्म धारा से अवगत कराते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर समय सुबह करीब 04.50 बजे पुलिस ने हिरासत मे लेकर उसे नियमानुसार जेल भेज दिया।
Post a Comment