कबड्डी में चेरुईडीह को परास्त कर बंदीघाट बना चैंपियन, शमशाबाद को तीसरा स्थान







कबड्डी में चेरुईडीह को परास्त कर बंदीघाट बना चैंपियन, शमशाबाद को तीसरा स्थान


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड के अन्तिम गाँव भतड़ी चकभतड़ी में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में अंततः बंदीघाट और चेरुईडीह की टीमो के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें बंदीघाट की टीम विजेता एवं चेरुईडीह की टीम उपविजेता रही। कबड्डी वाले गाँव के नाम से मशहूर शमशाबाद की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

उक्त गाँव के परिषदीय विद्यालय के पास स्थित जलाशय के किनारे रविवार को पूरे दिन और रात भर चले मुकाबले में कुल 40 टीमों ने हिस्सा लिया। इनके बीच हुए दिलचस्प और कड़े मुकाबलों से पार पाती हुई उक्त दोनों टीमें फाइनल मैच में पहुँची। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसमें परिस्थितियों को अपने पक्ष में करते हुए अंततः बंदीघाट की टीम ने 22-13 मैच प्वाइंट के अंतराल से मुकाबला अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। चेरुईडीह टीम को उपविजेता ट्रॉफी सौंपी गई। कबड्डी वाले गाँव के नाम से पुकारे जाने वाले शमशाबाद जिसके बारे में कहा जाता है कि इसके डीएनए में कबड्डी रची-बसी है उसे तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा।

इस मैच में सैकड़ो दर्शकों का हुज़ूम सांस बांधे मैच का आनंद लेता देखा गया। 

समापनकर्ताद्वय करहाँ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी एवं भतड़ी के वर्तमान ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान रहे। इनके हाथों से विजेता टीम को पाँच हज़ार, उपविजेता टीम को तीन हज़ार एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीम को एक हजार की पुरस्कार राशि ट्रॉफी सहित प्रदान की गई। चेरुईडीह के खिलाड़ी प्रद्युम्न यादव को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में रेंजर साईकिल प्रदान की गई। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा गया।

रवि पासी ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में अहम योगदान देता है। कबड्डी तो हमारे गाँव-गिरांव का पहले से ही एक महत्वपूर्ण खेल रहा है। राजकुमार चौहान ने कहा कि समय के साथ कबड्डी में खिलाड़ियों की दिलचस्पी कम हो रही थी लेकिन प्रो-कबड्डी ने एक बार पुनः नए कलेवर में प्रस्तुत कर इसे पुनर्जीवित कर दिया है। दोनों ने अपनी तरफ से विजेता, उपविजेता सहित तृतीय स्थान प्राप्त टीम को बधाई दी एवं कबड्डी कराने वाले पूरे आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

फाइनल मैच के रेफरी अबूबकर अंसारी और मोहम्मद बदरेआलम रहे जबकी कमेंट्रेटर की भूमिका आमिर सोहेल ने बखूबी निभाई। इन्हें भी सम्मानित किया गया। मैच का उद्घाटन पूर्व ग्राम प्रधान दिवाकर यादव ने किया था। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंकज यादव, मनीष यादव, मनीष गुप्ता, रुद्रप्रताप यादव, आकाश यादव, विपिन, गोलू, राहुल, मोनू, विशाल, अभिषेक यादव आदि कार्यकर्तओं सहित सैकडों दर्शकों का हुजूम मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post