बेसिक की बेटियों ने अस्पताल पहुँच मरीजों व डॉक्टरो की टीम को बांधी राखी
भर्ती मरीज बच्चियों का स्नेह पाकर हुए अभिभूत
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय माहपुर की बेटियों ने ओजस हॉस्पिटल सुरहुरपुर में मरीज़ों एवं डॉक्टरों की टीम को राखी बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया। अस्पताल में भर्ती मरीज बच्चियों से इस तरह का स्नेह पाकर अभिभूत हो गए। कुछ मरीजों के आँखों से अश्रुधारा प्रस्फुटित हो उठी। बेसिक की छात्राओं ने इस तरह का कार्य कर समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय की छात्राएं अपने प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्या एवं अभिषेक सरोज के निर्देशन में मंगलवार अपराह्न सुरहुरपुर स्थित सुप्रसिद्ध हड्डी अस्पताल ओजस पहुँची। वहाँ भर्ती मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों को राखी बांध रक्षाबंधन के पूर्व ही एक अनूठी पहल को अंजाम दिया। इस समूह में शामिल छात्राएं सानिया, साहिबा, शबनम, साक्षी, पूजा, आकृति, नायरा, प्रियंका, गुलनाज आदि ने भर्ती मरीजों के दुःख में सहभागिता निभाते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ राखी बांधी।
अस्पताल के संचालक डॉ. उमेश सरोज एवं उनकी पत्नी भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने सभी बेटियों को उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर भर्ती मरीजों, अस्पताल कर्मियों सहित नीलिमा यादव, नीलम दूबे, प्रियंका रॉय, गौतम विश्वकर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Post a Comment