नकब काटकर ट्यूवेल में की गई चोरी, उठा ले गए मोटर, स्टार्टर और पाइप
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत माहपुर में बीती रात एक ट्यूवेल की दीवार नकबनुमा तोड़कर मोटर, स्टार्टर और पाइप चुरा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित को सुबह पता लगने पर डायल 112 पर कॉल करके मौका दिखाया और एक लिखित तहरीर पुलिस सहायता केन्द्र करहाँ में देकर कार्यवाही की माँग की।
गाँव निवासिनी सविता देवी पत्नी श्रीकान्त चौहान ने बताया कि मेरे ससुर शिवनाथ चौहान अशक्त हैं जबकि पति बाहर रहते हैं। बारिश कम होने से इसी ट्यूवेल के सहारे खेती-बाड़ी जीवित रखे हुये थीं। बुधवार की रात्रि किसी अज्ञात चोर ने दीवाल में नकब काटकर 2 हॉर्स पॉवर का मोटर, स्टार्टर और पाइप उठा ले गया। जिसे इधर-उधर खोजने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
सुबह ताला खोलने पर हुई जानकारी के बाद सबसे पहले डायल 112 नम्बर पर कॉल करके मौका दिखाई तथा उनकी सलाह पर लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस सहायता केन्द्र करहाँ पर सुपुर्द कर कार्यवाही की माँग की।
Post a Comment