सुहवल में भीषण सड़क हादसा, घायल हुए अधेड़ युगल।
करहाँ, (मऊ) : आजमगढ़ के जहानागंज थानांतर्गत सुहवल बाजार के बाहर मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट मार्ग पर कुंवर सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय के समीप गुरुवार की शाम एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। इसमें एक अधेड़ युगल बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को अस्पताल भेजवाया जबकि दोनों क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस की निगरानी में खड़ा कर लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ से चिरैयाकोट की तरफ जा रहे परिवार ब्रेड के एक मिनी ट्रक के सामने चिरैयाकोट की तरफ से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ जा रहे एक मोपेड सवार अधेड़ स्त्री और पुरुष अचानक ट्रक के सामने आ गए। ट्रक ने उन्हें बचाने के लिए तेज ब्रेक का सहारा लिया लेकिन तब तक मोपेड सवार अधेड़ ट्रक से टकराकर उसमें बुरी तरह फस गए।
मौके पर जुटी स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक में फंसी मोपेड और घायल लोंगो को बाहर निकाला एवं एंबुलेंस बुलवाकर बुरी तरह घायल अज्ञात अधेड़ स्त्री पुरुष को अस्पताल भिजवाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त घायल गाज़ीपुर जनपद के जलालाबाद से मऊ जनपद स्थित रामनगर मोड़ के लिए जा रहे थे, जहां किसी गांव में उनका घर है। उनकी कोई रिश्तेदारी करहाँ बाजार के समीप घुटमा गांव में भी है। संभवत रक्षाबंधन पर्व के लिए वह जलालाबाद गए थे, जहां से वापस आते समय अचानक उनकी मोपेड ट्रक के सामने आ गई जिससे यह भयंकर हादसा हो गया।
क्षतिग्रस्त मोपेड एवं ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घायल अधेड़ युगल के नाम और पते की जानकारी नहीं हो पाई है।
Post a Comment