पीएम के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में देखे गए 189 मरीज
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस चल रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 189 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई।
गुरुवार को आयुष्मान भव योजना के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग की टीम के चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार, डॉ. संतोष यादव, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, डॉ. सरोज बी. प्रसाद, फार्मासिस्ट सरोज कुमार, राहुल कुमार आदि ने शिविर में उपस्थित 189 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरित किया। इन मरीजों में वायरल बुखार, खांसी, टाइफाइड, खून की कमी, शुगर, गठिया, आर्थराइटिस इत्यादि रोगों के मरीजों की संख्या अधिक रही।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश चंद्रा ने तो संचालन डॉक्टर सुजीत ने किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जनार्दन शर्मा, महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष आरती पाण्डेय, सभासद नंदलाल सोनकर समेत दर्जनों मरीज और क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
Post a Comment