मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में जन्माष्टमी आज, 24 घंटे चला अखण्ड संकीर्तन



मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में जन्माष्टमी आज, 24 घंटे चला अखण्ड संकीर्तन


मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष में बुधवार से ही 24 घंटे का अखंड संकीर्तन चल रहा है। इसके समापन के उपरांत गुरुवार को सायंकाल प्रसाद वितरण एवं भंडारे के आयोजन के साथ रात्रि में श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव  हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा।

बता दें कि कोतवाली परिसर स्थित सुंदर शिव मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। जहां बुधवार को कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी ने यजमान के रूप में पुरोहित और मंदिर के पुजारी पंडित दीपक पाठक के निर्देशन में अखंड संकीर्तन का विधि विधान से पूजन करके शुरुआत किया। पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संकीर्तन अनवरत 24 घंटे से चल रहा है। इसका गुरुवार को हवन-पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा एवं रात्रिकाल में भंडारे एवं भगवान योगेश्वर के जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा।

इस अवसर पर सैकड़ो क्षेत्रवासियों एवं गणमान्य आगत अतिथियों के पधारने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post