बारिश के मौसम में वायरल फीवर के बढ़े मरीज, रखें साफ-सफाई : डॉ. आनंद
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। बारिश के मौसम में वायरल फीवर, अस्थमा, डायरिया ने पाँव पसारना शुरू कर दिया है। इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी हैं। लापरवाही के चलते वायरल फीवर निमोनिया में बदल रहा है। मरीजों को हफ्तों राहत नहीं मिल रही है। इस तरह के रोगियों से सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पताल पटे हुए हैं। जिले में कुछ डेंगू की शिकायतें भी सुनने में आई हैं। ऐसे में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के जमीन बरामदपुर स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार ने लोगों से अपने घरों में साफ-सफाई, बाहर की खुली चीजें खाने से परहेज करने की सलाह दी है।
क्षेत्र में डायरिया, खांसी, बुखार, अस्थमा और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। रोजाना लगभग 30 से 40 फीसद मरीज इन्हीं रोगों से पीड़ित आ रहे हैं। इस समय वायरल फीवर का सीजन चल रहा है। इसमें वायरल फीवर धीरे-धीरे निमोनिया में परिवर्तित हो रहा है। इससे मरीज के सिर में तेज दर्द, दर्द के साथ उल्टी आती है। अस्थमा और दस्त के रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन भी बीमारियों की जड़ है। अचानक गर्मी, गर्मी के बाद बारिश से वायरल फीवर, अस्थमा, दस्त जैसी शिकायतें बढ़ी है। इन बीमारियों से बचने के लिए घर के आसपास साफ-सफाई रखे, बासी भोजन और बाजार से खुली चीजें खरीदकर खाने से परहेज करें। सभी लोग गुनगुना पानी का सेवन करें। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, क्योंकि बड़े शहरों की भाँति जनपद में भी डेंगू की शिकायतें भी खबरों के माध्यम से देखने में आ रही हैं।
डॉ. आनन्द ने बताया कि तबियत खराब होने पर अपने नजदीकी डाक्टरों से परामर्श के बाद ही दवा लें। किसी भी तरह की लापरवाही घातक हो सकती है। इसलिए सतर्क रहते हुए साफ-सफाई के साथ ताजा और घर का खाना खाएं और हो सके तो पानी उबाल कर, छान कर उसे ठंडा करके पियें।
Post a Comment