लम्पी से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण जारी, 7000 पशुओं को लग चुके टीके
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना में गोवंशीय पशुओं को लम्पी चर्म रोग से बचाने के लिए लगातार निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 7000 गोवंशीय पशुओं का निशुल्क टीकाकरण किया जा चुका है।
उक्त जानकारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने राजकीय पशु चिकित्सालय मुहम्मदाबाद गोहना में दी। उन्होंने बताया कि लम्पी चर्म रोग गोवंशीय पशुओं की एक संक्रामक बीमारी है। इसके बढ़ते संक्रमण के कारण ब्लॉक मुख्यालय सहित पूरा जनपद अलर्ट मूड में है। हमारे ब्लॉक में मुहम्मदाबाद गोहना, करहाँ और धौरहरा की कुल तीन टीमें टीकाकरण अभियान में लगाई गई हैं। अबतक 7000 निशुल्क टीके लगाए जा चुके हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि तहसील मुहम्मदाबाद गोहना की सभी गठित टीमों को समस्त गोवंशीय पशुओं में निशुल्क टीकाकरण हेतु निर्देशित किया गया है।
Post a Comment