सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रहते थे मृदुभाषी पिताजी



सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रहते थे मृदुभाषी पिताजी

मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय वीरेन्द्र बहादुर सिंह हँसमुख स्वभाव, मृदुल व्यवहार के साथ सामाजिक सेवा का विशेष भाव रखते थे। क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्वर्गीय ठाकुर हरिपाल सिंह के द्वितीय पुत्र के रूप में अपने तीन भाइयों में मझले थे। बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद सिंह व छोटे अनुज स्वर्गीय रविन्द्र बहादुर सिंह के बीच एक सुंदर सामंजस्य बैठाते हुए सदैव सेतु की भूमिका निभाई।

पाँच वर्ष तक गाँव के ग्रामप्रधान पद पर रहते हुए ग्राम पंचायत में विकास की बेमिशाल इबारत पेश की। आज भी ग्रामवासी उनके कार्यकाल को स्मरण कर प्रफुल्लित हो जाते हैं। गरीब, भिक्षुक, आगंतुक, विप्र एवं साधुजनों की सेवा पर विशेष ध्यान रखते थे। हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर बेहद सक्रिय नजर आने वाले बाबूजी अपने जीवन काल मे अत्यंत मृदुभाषी रहे। पितृपक्ष में सादर नमन सहित आशीर्वाद की अपेक्षा रहेगी।

शशिभूषण सिंह, आनंद भवन, शमशाबाद, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post