माहपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लिया गया माटी और अक्षत
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के माहपुर-परवाँ ग्राम पंचायत में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत माटी और अक्षत का संकलन किया गया।
चौहान बस्ती से शुरू हुआ अभियान हरिजन बस्ती होता हुआ गाँव के कम्पोजिट विद्यालय के परिसर में स्थित शिलाफ़लम पर जाकर समाप्त हुआ। वंदेमातरम और भारत माता के गगनभेदी जयघोष के बीच ग्रामप्रधान जगदीश चौहान एवं रोजगार सेवक सरिता भारद्वाज ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
ग्रामनिवासी महेन्द्र चौहान, कैलास राजभर, मुखराम चौहान, दुर्गविजय राजभर, लखेन्द्र चौहान, सुनील राजभर, कवि चौहान, निर्मल राजभर, धर्मेन्द्र चौहान आदि दर्जनों लोंगो के घरों से शुभ अक्षत और माटी को कलश में संकलित किया गया। इस बीच ग्रामप्रधान जगदीश चौहान, रोजगार सेवक सरिता भारद्वाज, दयानंद राजभर, सविता चौहान, बसंती राजभर सहित दर्जनों स्त्रियों और पुरुषों का काफिला राष्ट्रीय ध्वज के साथ मातृभूमि का जयघोष करते हुए चल रहा था। कम्पोजिट विद्यालय स्थित शिलाफ़लम पर जुलूस पहुँचने के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, अध्यापकगण राजीव मौर्य, अभिषेक सरोज, नीलिमा दूबे, गौतम कुमार, नीलम यादव सहित सैकड़ों बच्चों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए मेरी माटी मेरा देश, वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए।
Post a Comment