लोकसभा प्रवास के दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने की विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। घोसी लोकसभा प्रवास योजना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर समीर सिंह ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के अंतर्गत बुधवार को दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया। प्राचीन शिवमन्दिर सैदपुर, जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम, बनियापार, ब्लॉक के प्रधानों संग बैठक सहित मलीन बस्ती फरीदपुर में भोजन सहित महिलाओं के साथ आरक्षण पर बैठक में भाग लिए।
उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रवास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले प्राचीन शिवमन्दिर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोंगो का सम्मान किया। इसके बाद विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। ब्लॉक के प्रधानों संग संवाद कार्यक्रम में भी प्रदेश प्रवक्ता ने भाग लिया। जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम में जाकर वृद्धो का कुशलक्षेम जाना एवं उनके बीच फल वितरित किया गया। इसके बाद मलीन बस्ती फरीदपुर में भोजन जलपान के पश्चात महिला आरक्षण पर महिलाओं की द्वारा प्रकट की जाने वाली खुशी में शिरकत किया। ततपश्चात बनियापार में शक्ति केंद्र की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में लीगल टीम के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
इन बैठकों में लोकसभा संयोजक मुन्ना दूबे, विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह कक्कू, संयोजक विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना लालजी वर्मा, पूर्व प्रत्याशी विधानससभा मुहम्मदाबाद गोहना पूनम सरोज, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, मंडल अध्यक्ष करहाँ ओंमकार सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष रानीपुर योगेश सिंह, मंडल अध्यक्ष खुरहट सुमित राय, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment